Agra News: शराब माफिया को न्यायालय से फरार किया घोषित
मैनपुरी।कोतवाली क्षेत्र में दर्ज मामले में पंजाब निवासी शराब माफिया को कोर्ट से फरार घोषित किया गया है। मैनपुरी पुलिस ने पंजाब स्थित उसके आवास पर नोटिस चस्पा कराया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि जल्द ही हाजिर न होने पर उसकी कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।कोतवाली सदर की मंडी गेट चौकी क्षेत्र में 18 मार्च 2018 को गांव दौलतपुर के पास फर्जी नंबर प्लेट लगे ट्रक से पुलिस ने गैर प्रांत की शराब बरामद की थी। कार्रवाई के दौरान शराब माफिया गुरमीत सिंह उर्फ पम्मा निवासी जमूवस्ती गली नंबर 3/4 थाना सिटी1 फजिलिका फिरोजपुर पंजाब भाग गया था। पुलिस ने उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। कोर्ट में हाजिर न होने पर उसे फरार घोषित किया गया। इसके बाद चौकी इंचार्ज राजनारायण ने आरोपी के पंजाब स्थित घर पर फरार का नोटिस चस्पा कराया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 23:48 IST
Agra News: शराब माफिया को न्यायालय से फरार किया घोषित # #Crime #Court #Police #MainpuriNews #Panjab #SubahSamachar