Ujjain: नए साल के स्वागत से पहले सिविल अस्पताल की छत पर शराब पार्टी का वीडियो वायरल, जिम्मेदार मौन
सिविल अस्पताल की छत पर चल रही शराब पार्टी का एक मामला सामने आया है। इस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद से हड़कंप मच हुआ है। वीडियो में कुछ युवा बेखौफ होकर शराब और मुर्गा पार्टी करते दिख रहे हैं। मामला जिले के नागदा का है जहां सिविल अस्पताल की छत पर महफिल सजाई गई, शराब के जाम छलकाए गए और चिकन भी परोसा गया। अस्पताल की छत पर हुई शराब पार्टी का वीडियो सामने आने के बाद जिम्मेदारों ने चुप्पी साध ली है। नागदा के सिविल अस्पताल में शुक्रवार की रात मोबाइल की फ्लैश लाइट में शराब के पैग बनाए गए और चिकन परोसा गया। पार्टी का वीडियो बनाने वाले ने जब नाम और पहचान पूछी, तो कुछ भाग खड़े हुए, कुछ बेखौफ वहीं मौजूद रहे। क्या कर रहा था अस्पताल प्रबंधन अस्पताल में हुई इस शराब पार्टी का वीडियो सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा रहती है। ऐसे में जिम्मेदारों के रहते कैसे अस्पताल की छत पर इस तरह से शराब पार्टी हो गई अस्पताल में 24 घंटे पुलिसकर्मियों की तैनाती रहती है तो फिर शराब पार्टी के वक्त पुलिसकर्मी कहां थे जब अस्पताल के ये हाल हैं तो फिर सार्वजनिक स्थानों के हाल का अंदाजा लगाया जा सकता है। अब देखना होगा की प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन इस पर क्या कार्रवाई करता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 19:16 IST
Ujjain: नए साल के स्वागत से पहले सिविल अस्पताल की छत पर शराब पार्टी का वीडियो वायरल, जिम्मेदार मौन #CityStates #MadhyaPradesh #Ujjain #PartyOnTheRoofOfCivilHospital #SubahSamachar