UP: शराब का ठेका हटवाने की जिद...17 दिन से पिता ने त्यागा अन्न, अब बेटी भी बैठ गई अनशन पर

आगरा के फतेहाबाद में पिता 17 दिन से बिना अन्न खाए धरने पर बैठे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जब पिता ही नहीं रहेंगे तो हमारा जीवन ही बेकार है। अब मैं भी पिता के साथ अनशन पर बैठ गई हूं। कुछ नहीं खाऊंगी-पीऊंगी। ये बातें 10 वर्षीय अंशिका ने कही। पिता बंटी सिकरवार 17 दिनों से शराब का ठेका हटवाने की मांग करते हुए अनशन पर हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 19, 2025, 09:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: शराब का ठेका हटवाने की जिद...17 दिन से पिता ने त्यागा अन्न, अब बेटी भी बैठ गई अनशन पर #CityStates #Agra #UttarPradesh #IndefiniteHungerStrike #Father-daughter #Father-daughterHungerStrike #Alcohol #AgraNews #UpNews #अनिश्चितकालीनअनशन #बाप-बेटी #पिता-बेटीकाअनशन #भूखहड़ताल #SubahSamachar