Sirohi News: कपड़े की गांठों की आड़ में की जा रही थी शराब तस्करी, अब 251 कार्टन व दो आरोपी पकड़े गए

सिरोही आबूरोड रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चंपावत ने बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना-स्तरीय टीम द्वारा मावल चौकी पर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा सिरोही की तरफ से आए कंटेनर को रुकवाकर तलाशी ली गई तो उसमें दवाइयों के कार्टनों की आड़ में छिपाकर रखे गए अंग्रेजी शराब के 180 कार्टन पाए गए। आवश्यक कार्रवाई के बाद शराब एवं कंटेनर को जब्त कर कडावता, पुलिस थाना चिडावा, जिला झुंझुनू निवासी पंकज पुत्र महेन्द्रसिंह मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीते 1 महीने में आबूरोड रीको पुलिस द्वारा शराब तस्करी के विरुद्ध यह सातवीं बड़ी कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में आबूरोड रीको पुलिस थाना के सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, कांस्टेबल भवानीसिंह, जयंतीलाल, मुकेश एवं हिंदूराम शामिल रहे। ये भी पढ़ें-Rajasthan Weather: राजस्थान में दिन में गर्मी, रात में ठंडक बरकरार, बाड़मेर सबसे गर्म, सीकर सबसे ठंडा कपड़ों की गांठों की आड़ में ले जाए जा रहे 71 कार्टन जब्त वहीं, दूसरी कार्रवाई भी आबूरोड रीको पुलिस ने की है। बीतेशनिवार कोकपड़ों की गांठों की आड़ में गुजरात ले जाई जा रही शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसमें कंटेनर से खेतावाड़ा, पुलिस थाना पाली सदर, जिला पाली निवासी पूनाराम पुत्र रणताराम बंजारा भाट को गिरफ्तार कर अंग्रेजी शराब के 71 कार्टन जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि शराब कहां से लाई गई थी तथा इसे गुजरात में कहां ले जाया जा रहा था। यह आबूरोड रीको पुलिस की एक ही दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई है। कार्रवाई में आबूरोड रीको पुलिस थाना के थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चंपावत, सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, कांस्टेबल जयंतीलाल, दिलीपसिंह एवं गोपाल शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 20:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sirohi News: कपड़े की गांठों की आड़ में की जा रही थी शराब तस्करी, अब 251 कार्टन व दो आरोपी पकड़े गए #CityStates #Crime #Rajasthan #Sirohi #SirohiNews #RajasthanCrimeNews #HindiNes #SirohiPolice #ActionAgainstIllegalLiquor #IllegalLiquor #IllegalLiquorSmuggling #SubahSamachar