Meerut News: लिसाडी गेट पुलिस ने तीन गैंगस्टर गिरफ्तार किए
मेरठ। थाना लिसाडी गेट पुलिस ने तीन गैंगस्टर समर निवासी शिव मंदिर वाली गली समर गार्डन, आमिर निवासी गली नंबर 28 फतेउल्लापुर रोड न्यू इस्लामनगर और गुफरान निवासी कांच का पुल गली नंबर एक अहमदनगर को कंजर वाले पुल के पास से गिरफ्तार किया। तीनों का चालान कर न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया।एएसपी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि फरवरी में दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग की घटना में ये सभी आरोपी शामिल थे। इनके खिलाफ बाद में गैंगस्टर एक्ट के केस दर्ज हुआ था, तभी से तीनों वांछित चल रहे थे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 16:33 IST
Meerut News: लिसाडी गेट पुलिस ने तीन गैंगस्टर गिरफ्तार किए #LisadiGatePoliceArrestedThreeGangsters #SubahSamachar
