UP: वाराणसी में बांग्लादेशी रोहिंग्या की तैयार होगी सूची, बनेगा मंडलीय डिटेंशन सेंटर; निगम को मिला ये निर्देश
Nagar Nigam Varanasi: शासन के निर्देश पर मंडल चारों जिलों वाराणसी, चंदौली, जौनपुर और गाजीपुर में बांग्लादेशी रोहिंग्या को चिन्हित किया जाएगा। इसके लिए पुलिस, प्रशासन और एलआईयू की संयुक्त टीमें लगाई जाएंगी। इसके साथ ही मंडल में डिटेंशन सेंटर खोला जाएगा। इसके लिए शासन ने नगर निगम को जगह तलाशने का निर्देश दिया है। हालांकि, पहले भी बांग्लादेशी रोहिंग्या को चिन्हित करने के लिए सर्वे हो चुका है। वाराणसी अभी तक कोई नहीं मिला है। लेकिन, अब नए सिरे से सत्यापन और सर्वे कराने की तैयारी है। उधर, नगर निगम से कहा गया है कि ऐसे स्थान को चिन्हित करें जिसे डिटेंशन सेंटर के रूप में स्थापित किया जा सके। उस सेंटर में रहने के साथ ही भोजन और टॉयलेट की व्यवस्था रहेगी। उधर, लखनऊ नगर निगम में बांग्लादेश के निवासी और रोहिंग्या के पकड़े जाने के बाद अब शासन के निर्देश पर नगर निगम और नगर पालिका में सफाईकर्मियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 23:39 IST
UP: वाराणसी में बांग्लादेशी रोहिंग्या की तैयार होगी सूची, बनेगा मंडलीय डिटेंशन सेंटर; निगम को मिला ये निर्देश #CityStates #Varanasi #Bangladesh #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
