Railway News: 14 ट्रेनें निरस्त, 28 के फेरों में की गई कटौती, रेलवे ने जारी की सूची

रेलवे ने बुधवार को कोहरे के सीजन में दिसंबर से फरवरी तक निरस्त की जाने वाली ट्रेनों की सूची जारी की। सूची के मुताबिक कुल 14 ट्रेनों को निरस्त किया गया। इसके अलावा 28 ट्रेनों के फेरों में कटौती की गई है। मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि निरस्तीकरण की तिथियों में इन ट्रेनों में बुकिंग बंद कर दी गई है। इन ट्रेनों के फेरों में कटौती 12327/28 उपासना एक्सप्रेस 13019/20 बाघ एक्सप्रेस 12317/18 अकाल तख्त एक्सप्रेस 12357/58 दुर्गियाना एक्सप्रेस 15909/10 अवध असम एक्सप्रेस 15903/04 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 15621/22 कामाख्या एक्सप्रेस 15523/24 न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 12583/84 डबल डेकर एक्सप्रेस 15057/58 आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस 15119/20 जनता एक्सप्रेस 15127/28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 15073/74 त्रिवेणी एक्सप्रेस 15075/76 त्रिवेणी एक्सप्रेस

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2024, 10:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Railway News: 14 ट्रेनें निरस्त, 28 के फेरों में की गई कटौती, रेलवे ने जारी की सूची #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #TrainCancelled #Railway #SubahSamachar