मेरी आवाज सुनो: लिफ्ट खराब होने से लोग परेशान

पूर्वी दिल्ली के नोएडा रोड पर दिल्ली पुलिस अपार्टमेंट बस स्टॉप के पास बने फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट लंबे समय से खराब पड़ी हुई है। ब्रिज की सीढ़ियां बहुत ऊंची और लंबी हैं, ऐसे में बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी इसे पार करने में दिक्कत महसूस करते हैं। इसके अलावा सबसे ज्यादा मुश्किल विकलांग और बीमार लोगों को झेलनी पड़ रही है, क्योंकि उनके लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल करना लगभग नामुमकिन हो जाता है। - राम अवतार, यात्री-------मेरी आवाज सुनोः खंभों का जाल बना हादसों का सबब पूर्वी दिल्ली के शकरपुर गांव की गलियों में बिजली के खंभों पर तारों का जाल बना हुआ है। यह जाल इतने नीचे तक लटक गया है कि वहां से गुजरने वाले लोग कभी भी उसमें फंस कर गिर सकते हैं। साथ ही खंभों पर इतना जाल बन गया है कि खंभा कभी भी टूट भी सकता है। इसके अलावा तारों में करंट होने की वजह से बड़ा हादसा भी हो सकता है। कुछ दिन पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी बिजली विभाग की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। - कृष्ण कुमार, निवासी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 18:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मेरी आवाज सुनो: लिफ्ट खराब होने से लोग परेशान #ListenToMyVoice:PeopleAreTroubledDueToLiftBreakdown #SubahSamachar