श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से होता है पापों का नाश : हरीश
थुरल (कांगड़ा)। सर्वेश्वर महादेव मंदिर साई भ्रांता में बुधवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के माहौल में हुआ। कथा वाचक आचार्य हरीश शर्मा ने प्रवचन में कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण न केवल पापों का नाश करता है, बल्कि मन, मस्तिष्क और आत्मा को शांति प्रदान करता है। यह कथा प्रेम, करुणा और त्याग का संदेश देती है, जिससे व्यक्ति की सोच सकारात्मक होती है और रिश्तों में मधुरता आती है। उन्होंने कहा कि इसमें वर्णित लीलाएं और उपदेश मानव जीवन के वास्तविक उद्देश्य को समझने और आत्मिक उत्थान का मार्ग दिखाने में सहायक हैं। बुधवार सुबह हनुमान मंदिर से कथा स्थल तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। मुख्य यजमान पंचायत प्रधान राजिंद्र धीमान और उनकी धर्मपत्नी सुमना धीमान हैं। नित्य पूजन सुबह 8 से 10 बजे तथा कथा प्रवचन प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगा। आयोजन मंदिर कमेटी, बाजार कमेटी और श्रद्धालुओं के सहयोग से किया जा रहा है। इस मौके पर राजीव सूद, नवनीत सूद, कुलदीप सिंह जाट, अमित जाट, राय धीमान, कमल किशोर, किशोरी लाल, देश राज राणा, विशाल, पंकज कुमार, सुमित, संजय, संजीव कुमार, बादल राणा आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 13, 2025, 19:55 IST
श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से होता है पापों का नाश : हरीश #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar