Mandi News: लीची हब बनेगा धनियारा क्लस्टर
10 हेक्टेयर में रोपे जाएंगे पौधे, अधिकारियों ने की शुरुआतसंवाद न्यूज एजेंसीमंडी। ग्राम पंचायत कोटली के धनियारा, बलाहर और सरवाहन गांव को लीची हब के रूप में पहचान मिलेगी। तीनों गांवों का एक क्लस्टर धनियारा बनाया गया। यहां आठ से दस हेक्टेयर क्षेत्र में लीची के पौधे रोपे जाएंगे। एचपी शिवा प्रोजेक्ट के अंतर्गत धनियारा क्लस्टर में लीची पौधरोपण अभियान का शुभारंभ वीरवार को उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक मध्य क्षेत्र मंडी डॉ. वीपी बैंस की अगुवाई में किया। उन्होंने बताया कि क्लस्टर में लगभग आठ से 10 हेक्टेयर क्षेत्र में लीची के पौधों का रोपण किया जाएगा। इससे तीनों गांवों के 90 किसान परिवार लाभान्वित होंगे। उद्यान विभाग जिला मंडी के उपनिदेशक डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि एचपी शिवा परियोजना के अंतर्गत यह क्लस्टर न केवल क्षेत्रीय बागवानी को एक नई दिशा देगा, बल्कि स्थानीय युवाओं एवं किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन, संरचनात्मक सहायता तथा बाजार संपर्क जैसे महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करेगा। विभाग का प्रयास है कि स्थानीय जलवायु और भू-स्थितियों के अनुरूप उच्च गुणवत्ता वाली लीची का उत्पादन हो। ब्रांड मंडी लीची को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जा सके। इस मौके पर उद्यान विकास अधिकारी सदर डॉ. शिक्षा, उद्यान विभाग की तकनीकी टीम भूप सिंह, अभिषेक आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 15:33 IST
Mandi News: लीची हब बनेगा धनियारा क्लस्टर #LitchiHubWillBecomeCorianderCluster #SubahSamachar