Noida News: वैश्विक स्वतंत्रता दिवस प्रतिभा महोत्सव में जगमगाए नन्हें सितारे
माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। एएआईएस लर्गिंग यूके और एएआईएस स्वायर साल्यूशन इंडिया के सहयोग से हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस वर्चुअल किड्स टैलेंट शो का आयोजन किया। इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर यूके, अमेरिका, जर्मनी, भारत सहित विश्व के अनेक देशों के बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने देशभक्ति से सराबोर गीत, नृत्य और कविताओं के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम ने न केवल कला और संस्कृति का संगम प्रस्तुत किया, बल्कि दुनिया भर के भारतीय मूल के बच्चों को एक सूत्र में बांध दिया। 30 से अधिक नन्हें कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें सहाना सुन्दर, एंजेल पाटिल, कृष्णा नेहेते, अवंतिका सरवनन, भूपाल आशीष, प्रिशा शाह, कियारा सिंह, नीव बाजपेई, अर्जुन कपूर, अमेया चौबे, समृद्धि गोगोई, अनुराग चौधरी, हीर डोबरिया, निहार रोशन सिंधु, सम्वेद रोशन सिंधु, अरियन सैकिया, मोइत्री कश्यप, सिया पांडे, लक्षिता शर्मा, कायरा, कृशा आदि शामिल रहे। एडब्लयूएचओ गुरजिंदर विहार सोसाइटी से भी कई बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। भारतीय उच्चायोग यूके से अनुराधा पांडे,लॉर्ड रामी रेंजर, स्मिता राजेश,कुलदीप शेखावत आदि शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 12, 2025, 19:55 IST
Noida News: वैश्विक स्वतंत्रता दिवस प्रतिभा महोत्सव में जगमगाए नन्हें सितारे #LittleStarsShineInTheGlobalIndependenceDayTalentFestival #SubahSamachar