Bareilly News: छोटे कदमों से बड़े सपनों की ओर अग्रसर नन्हे टेनिस खिलाड़ी

बरेली। खेलों के प्रति बच्चों का उत्साह अब सिर्फ क्रिकेट या फुटबॉल तक सीमित नहीं रहा। शहर के नन्हे खिलाड़ी लॉन टेनिस जैसे खेल में भी अपने कदम जमा रहे हैं। दिग्गज खिलाड़ियों के वीडियो देखकर और उनके खेल से सीख लेकर ये बच्चे हर दिन अपनी तकनीक और फिटनेस को सुधारकर छोटे कदमों से ये खिलाड़ी बड़ी मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं। कोर्ट पर उनकी लगन, अनुशासन और जज्बा देखकर प्रशिक्षक भी उत्साहित नजर आते हैं।भाई से मिली प्रेरणा, अब खुद बना रहे राहरामपुर गार्डन निवासी नौ वर्षीय आर्यव अग्रवाल को अपने बड़े भाई अनय अग्रवाल से खेल में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। अनय को देखकर आर्यव में भी खेल के प्रति रुचि जगी। अब वह पिछले तीन वर्षों से पेशेवर प्रशिक्षण ले रहे हैं। आर्यव की माता प्रज्ञा अग्रवाल ने बताया कि आर्यव को अभ्यास के लिए कभी कहने की आवश्यकता नहीं पड़ती। रोजर फेडरर को अपना आदर्श मानने वाले आर्यव इस वर्ष नोएडा में आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके हैं।दोनों भाई खेल में गढ़ रहे भविष्यसिविल लाइंस निवासी 13 वर्षीय अतिक्ष खंडेलवाल और नौ वर्षीय कृषव खंडेलवाल भी लॉन टेनिस के खेल में अपने भविष्य को संवार रहे हैं। बड़े भाई अतिक्ष से प्रेरित होकर कृषक ने भी खेल में कदम रखा। दोनों भाई रोजाना तीन-तीन घंटे अभ्यास करते हैं और कई प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं। कृषव ने सीबीएसई क्लस्टर प्रतियोगिता में भी भाग लिया था। मां सृष्टि खंडेलवाल बताती हैं कि घर में चर्चा का विषय हमेशा टेनिस या टेनिस खिलाड़ियों से जुड़ा रहता है।खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल हैं पवराज 11 वर्षीय पवराज बेदी खेल और पढ़ाई दोनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। पिता अमनदीप बेदी के अनुसार, पवराज पिछले दो वर्षों से लॉन टेनिस का नियमित प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि पवराज फोन पर दिग्गज टेनिस खिलाड़ियों के वीडियो देखकर खेल के गुर सीखते हैं और अपनी तकनीक सुधारते हैं। वह प्रतिदिन लगभग चार घंटे अभ्यास करते हैं। वह कई स्थानीय टूर्नामेंट में भाग ले चुके हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 03:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: छोटे कदमों से बड़े सपनों की ओर अग्रसर नन्हे टेनिस खिलाड़ी #LittleTennisPlayersTakeSmallStepsTowardsBigDreams #SubahSamachar