वाराणसी में लाइव रेस्क्यू : इंस्पेक्टर ने बचाई रेल यात्री की जान, हार्ट अटैक से हो गया था बेहोश; दिया CPR

कैंट रेलवे स्टेशन पर रविवार की भोर में भीड़ के बीच अचानक एक रेल यात्री हार्ट अटैक से अचेत हो गया। सर्कुलेटिंग एरिया में अचेत यात्री को जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत कुमार सिंह अन्य कर्मियों ने तुरंत सीपीआर दी। इससे यात्री की जान बची और उसे इमरजेंसी मेडिकल रूम में भर्ती कराया गया है। झारखंड के धनबाद तोपचांची थाना क्षेत्र के हीरापुर निवासी अजय बौरी (36) धनबाद निवासी अपने दोस्त छोटेलाल राधवानी के साथ बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन को आया। देर रात 2 बजे के बाद वाराणसी जक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में अचानक हार्ट अटैक के लक्षण के साथ गश्त खाकर गिर गया और बेहोश हो गया। दोस्त छोटेलाल के शोर मचाने पर जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह और पीएसी 34वीं वाहिनी दलनायक सुधीर कुमार सिंह, गोविंद चौबे समेत मौके पर पहुंचे और तुरंत सीपीआर दिया। इसके बाद तुरंत यात्री को होश आ गया। स्टेशन पर मौजूद इमरजेंसी मेडिकल रूम के डॉक्टर त्रिनेत्र शर्मा को बुलाया गया और यात्री का समय से उपचार शुरू हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 13:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वाराणसी में लाइव रेस्क्यू : इंस्पेक्टर ने बचाई रेल यात्री की जान, हार्ट अटैक से हो गया था बेहोश; दिया CPR #CityStates #Varanasi #LiveRescue #HeartAttack #VaranasiNews #SubahSamachar