Kashmir Terror Attack Live : PM मोदी सऊदी से स्वदेश रवाना, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने की प्रधानमंत्री से बात

तीन जुलाई से शुरू होने जा रही श्री अमरनाथ यात्रा से पहले मंगलवार को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। दहशतगर्दों ने दक्षिण कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम की बायसरन घाटी में पर्यटकों के एक समूह पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। सूत्रों के अनुसार, हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, इसमें दो विदेशी नागरिक भी हैं। हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। घायलों को एयरलिफ्ट कर श्रीनगर आर्मी अस्पताल ले जाया जा रहा है। आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की। गृह मंत्री ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ तत्काल आपात बैठक बुलाई। शाह पहलगाम का दौरा कर हालात का जायजा लेने जा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 22, 2025, 19:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kashmir Terror Attack Live : PM मोदी सऊदी से स्वदेश रवाना, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने की प्रधानमंत्री से बात #CityStates #Jammu #TerroristAttack #AmitShah #IndianArmy #PahalgamTerroristAttack #SubahSamachar