Banda: बंदरों के आतंक से जोखिम में जान, छह माह में कई हो चुके हैं घायल, फिर भी अधिकारी झाड़ रहे पल्ला
बांदा जनपद में बंदरों को आंतक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। इनसे कई गांवों के लोग आतंकित हैं। मासूम के अलावा एक और महिला की जान भी जा चुकी है। इसके अलावा कई लोग इन बंदरों के हमले में घायल भी हो चुके हैं। इसके बाद भी वन विभाग के अफसरों ने सिर्फ एक्ट संशोधन में बदलाव की बात कही है। अधिकारी इनके आतंक से रोकथाम करने की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं, जबकि शहर के कई मोहल्लों में भी आतंक है। बताया जा रहा है कि छापर गांव में बंदरों का जो झुंड पहुंचा है। वह पहले जौहरपुर के मजरा चंदौखी डेरा के करीब 50 घरों को तहसनहस करके पहुंचा है। एक्ट संशोधन में बंदरों को वन्यजीव श्रेणी से बाहर किया प्रभागीय वनाधिकारी संजय अग्रवाल ने बताया कि देर शाम उन्हें घटना की जानकारी हुई है। उन्होंने तुरंत वन विभाग की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है। रिपोर्ट मिलने पर अगली कार्रवाई करेंगे। बंदरों को पकड़वाकर जंगल में छुड़वाने का प्रयास करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 10:40 IST
Banda: बंदरों के आतंक से जोखिम में जान, छह माह में कई हो चुके हैं घायल, फिर भी अधिकारी झाड़ रहे पल्ला #CityStates #Banda #Kanpur #UpNews #BandaNews #InnocentDied #MonkeyAttackChild #SubahSamachar