Lucknow News: लखनऊ मेल का इंजन फेल, घंटेभर देरी से रवाना हुई ट्रेन

एसी एक्सप्रेस भी देरी की शिकारमाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली वीआईपी ट्रेन लखनऊ मेल का बीती रात चारबाग स्टेशन पर इंजन फेल हो गया। दूसरे इंजन के आने पर ट्रेन को रवाना किया गया। इससे ट्रेन घंटेभर लेट हो गई। लखनऊ मेल की देरी की वजह से चारबाग से चलने वाली एसी एक्सप्रेस पौन घंटे देरी से गई।उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग स्टेशन से नई दिल्ली के लिए गाड़ी संख्या 12229 लखनऊ मेल रवाना होती है। ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर एक से रात दस बजे चलती है। बीती मंगलवार रात ट्रेन का इंजन फेल हो गया। काफी देर तक ट्रेन जब प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही तो यात्री नाराज हुए। उन्हें इंजन फेल होने की जानकारी मिली। दूसरा इंजन आने के बाद ट्रेन रवाना की गई। इस दौरान ट्रेन एक घंटे लेट हो गई। इसके चलते रात साढ़े ग्यारह बजे लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली 12429 एसी एक्सप्रेस पौन घंटे देरी से रवाना हो सकी। ट्रेन के लेट होने को लेकर यात्री अनिल श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर शिकायत भी की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 03, 2025, 17:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Fail lko



Lucknow News: लखनऊ मेल का इंजन फेल, घंटेभर देरी से रवाना हुई ट्रेन #Fail #Lko #SubahSamachar