Meerut News: पांच दिसंबर से शुरू होंगी एलएलबी और एलएलएम की परीक्षाएं
सीसीएसयू ने परीक्षा कार्यक्रम जारी किया, कॉलेजों को जारी किए दिशा-निर्देशमेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने विवि परिसर व उससे संबंधित कॉलेजों में संचालित एलएलबी, एलएलएम, होम साइंस और बीएससी एजी आनर्स दिसंबर-2025 सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय के आधिकारिक पत्र के साथ संलग्न किया गया है। जिससे छात्रों और महाविद्यालयों को समयबद्ध तैयारी का मौका मिलेगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव अनिल कुमार यादव द्वारा जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि सभी पाठ्यक्रमों की प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं का अलग से कार्यक्रम बाद में निर्गत किया जाएगा। इससे छात्रों को किसी प्रकार की असमंजस की स्थिति नहीं रहेगी। परीक्षा कार्यक्रम में मुख्य परीक्षा के साथ-साथ बैक पेपर और एक्स स्टूडेंट्स के लिए विशेष प्रावधान शामिल हैं, ताकि सभी वर्गों के छात्र लाभान्वित हो सकें। सीसीएसयू ने प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए नियुक्त किए परीक्षक सीसीएसयू ने दिसंबर-2025 विषम सेमेस्टर की समस्त पाठ्यक्रमों की प्रयोगात्मक एवं मौखिक परीक्षाओं के लिए परीक्षकों की नियुक्ति कर दी है। यह कदम परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध बनाने की दिशा में उठाया गया है। विश्वविद्यालय ने संबंधित कॉलेजों की सूचित किया है कि नियुक्त परीक्षकों की सूची कॉलेज लॉगिन पर उपलब्ध करा दी गई है। परीक्षकों को एसएमएस एवं ई-मेल के माध्यम से सूचना भेजी जा चुकी है। महाविद्यालयों को परीक्षा आयोजन के लिए निर्धारित प्रक्रिया का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षक को एसएमएस/ई-मेल में प्राप्त लिंक पर 48 घंटे के अंदर सहमति या असहमति देनी अनिवार्य है। समय सीमा में जवाब न देने पर नियुक्ति स्वयं ही निरस्त हो जाएगी और चक्रानुक्रम में अन्य शिक्षक की नियुक्ति हो जाएगी। । महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश है कि परीक्षाएं आयोजित कराकर अंक ऑनलाइन अपलोड करें। तकनीकी सहायता के लिए मोबाइल नंबर 9259089985 एवं 8077113737 पर संपर्क करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 16:05 IST
Meerut News: पांच दिसंबर से शुरू होंगी एलएलबी और एलएलएम की परीक्षाएं #LLBAndLLMExamsWillBeginFromDecember5. #SubahSamachar
