Death in Accident: सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, एलएलबी के छात्र की मौत
मध्य दिल्ली के आईपी एस्टेट थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में होंडा सिटी सवार एलएलबी छात्र की मौत हो गई। छात्र की तेज रफ्तार कार पंक्चर हुए ट्रक में जा घुसी।राहगीरों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार से छात्र को निकालकर नजदीकी एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया। यहां छात्र को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की शिनाख्त रुद्र प्रताप सिंह (22) के रूप में हुई है। रुद्र के पिता ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में पूर्व ओएसडी रहे हैं, फिलहाल इनकी तैनाती कानपुर यूपीसीडा में है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मध्य जिला के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि रुद्र प्रताप अपने परिवार के साथ सेक्टर-19, नोएडा में रहते थे। इनके परिवार में पिता नवीन कुमार सिंह, मां साधना सिंह के अलावा एक छोटी बहन है। पिता नवीन कुमार सिंह ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में ओएसडी के पद पर तैनात थे, कुछ ही दिनों पूर्व इनका कानपुर, यूपीसीडा में ट्रांसफर हुआ है। रुद्र प्रताप सोनीपत, हरियाणा के ओपी जिंदल कॉलेज से एलएलबी कर रहा था। शुक्रवार को वह अपने दोस्तों के यहां उत्तरी दिल्ली में रुके थे। शनिवार तड़के वह दोस्त के यहां से घर के लिए अपनी होंडा सिटी कार से निकले। इस बीच करीब 5.00 बजे आउटर रिंग रोड स्थित सलीमगढ़ फ्लाईओवर पहले से खड़े ट्रक से इनकी कार की टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही आधी कार ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गई।दरअसल हरियाणा नंबर के ट्रक में पंक्चर हो गया था और सड़क पर खड़ा हुआ था। फ्लाईओवर के मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे के तुरंत बाद पुलिस को खबर दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह कार को ट्रक के पिछले हिस्से से निकालकर रुद्र को कार से बाहर निकाला। बाद में अस्पताल ले जाने पर उनको मृत घोषित कर दिया गया। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस ने छात्र की पहचान कर उनके परिजनों को खबर दी। खबर मिलते ही परिवार मौके पर पहुंच गया। इकलौते बेटे की मौत के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 07:06 IST
Death in Accident: सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, एलएलबी के छात्र की मौत #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DeathInAccident #SubahSamachar
