LLC Ten-10: शीर्ष दो में जगह बनाने की जंग, कानपुर-काशी और वेंकटेश्वरा-डे स्प्रिंग के लिए करो या मरो का मुकाबला

एलएलसी टेन-10 का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। आज भी चार मुकाबले खेले जाने हैं। हालांकि, अब शीर्ष-दो में जगह बनाने की जंग शुरू हो चुकी है। तीनों ग्रुप की शीर्ष-दो टीमें सुपर सिक्स राउंड में पहुंचेंगी। फिर वहां से क्वालिफायर और एलिमिनेटर में पहुंचने वाली तीन टीमों का फैसला होगा। कानपुर चीफ्स को आज दो मुकाबले खेलने हैं और दोनों में ही जीत जरूरी है, जबकि वेंकटेश्वरा लायंस, डे स्प्रिंग ईगल्स और काशी नाइट्स को भी शीर्ष-दो की उम्मीद बनाए रखने के लिए अपने-अपने मैच जीतने होंगे। हारने पर तीनों ही टीम की राह कठिन हो जाएगी। इन तीनों टीमों ने तीन में से दो मुकाबले खेल लिए हैं और एक-एक जीत हासिल की है। आज के मैच कानपुर चीफ्स बनाम सुपरचैलेंजर्स, सुबह 11 बजे से वेंकटेश्वरा लॉयंस बनाम डे स्प्रिंग ईगल्स, दोपहर 2 बजे से सुपरस्ट्राइकर्स बनाम काशी नाइट्स, शाम 5 बजे से कानपुर चीफ्स बनाम इन्वर्टिस सुपरकिंग्स, रात 8 बजे से सीधा प्रसारण : वेव्स ओटीटी व अमर उजाला के यूट्यूब चैनल पर अब सभी ग्रुप्स का हाल देखेंअंक तालिका में कौन किस स्थान पर मथुरा नॉकआउट में पहुंचने वाली पहली टीम मथुरा ब्रज वॉरियर्स ने इन्वर्टिस सुपरकिंग्स बरेली को तीन विकेट से हराया और एलएलसीटेन-10 के सुपरसिक्स नॉकआउट में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। मथुरा को अंतिम ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे। सनी ने चौथी और 5वीं गेंद पर चौका व छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। मैन ऑफ द मैच बशरत हुसैन वानी ने 12 गेंद में 34 रन बनाए। वहीं, वेंकटेश्वरा लॉयंस, मुरादाबाद ने लखनऊ पैंथर्स को 73 रन से हराया। शानू अलीगढ़ की 18 गेंद में लीग में अब तक की सबसे बड़ी 52 रन और वासिक रजा की 23 गेंद में 47 रन की पारी से मुरादाबाद ने सात विकेट पर 135 रन बनाए। सुपरस्ट्राइकर्स नोएडा ने गाजियाबाद टाइगर्स को 8 विकेट से हराया। मेरठ इन्वेडर्स ने काना की हैट्रिक की बदौलत डेस्प्रिंग ईगल्स को 49 रन से हराया। दो ओवर में 41 रन बनाकर जीता मथुरा मथुरा के खिलाफ बरेली ने छह ओवर में 46 रन पर पांच विकेट खो दिए थे, लेकिन कार्तिक (45 रन, 21 गेंद एक चौका, 6 छक्के)और अक्षय सिंह (18) ने 58 रन जोड़े। बरेली ने नौ विकेट पर 118 रन बनाए। वकार हैदर ने तीन और कुणाल ने दो विकेट लिए। मथुरा को दो ओवर में 41 रन चाहिए थे। नौवें ओवर में बशरत (34) ने तीन छक्के लगाकर 24 रन बटोरे। अंतिम ओवर में भी वानी ने छक्का लगाया। सनी ने दो गेंद में 10 रन बनाकर मथुरा को जीत दिला दी। मुरादाबाद के वासिक-शानू ने की 91 रन की साझेदारी वेंकटेश्वरा ने लखनऊ के खिलाफ 33 रन पर दो विकेट खो दिए थे, लेकिन वासिक रजा और शानू ने 27 गेंद में 91 रन की लीग की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी की। वासिक (47) और शानू (52) ने वेंकटेश्वरा को 135 रन के स्कोर तक पहुंचाया। श्रेयश ने 18 रन पर दो विकेट लिए। जवाब में रोहित शर्मा ने 11 रन पर तीन विकेट लेकर लखनऊ को 62 रन पर रोक दिया और मुरादाबाद को जीत दिला दी। आकाश, विरुभा ने नोएडा को जिताया मैन ऑफ द मैच आकाश बुमराह (4/7) और विरुभा वघेला (3/4) की गेंदबाजी से सुपरस्ट्राइकर्स नोएडा ने गाजियाबाद टाइगर्स को 8 विकेट से हराया। गाजियाबाद के 8 विकेट 30 रन पर गिर गए। कौशल ने 16 रन बनाए, जिससे गाजियाबाद 45 तक पहुंचा। नोएडा ने 3.3 ओवर में दो विकेट खोकर 47 रन बनाते लक्ष्य हासिल कर लिया। सुमित (27) और करण (10) ने नोएडा को जीत दिला दी। एजाज के अर्धशतक, काना की हैट्रिक से जीता मेरठ एजाज खोखर (नाबाद 51) के अर्धशतक और कप्तान आकाश तोमर (30) के बीच 73 रन की साझेदारी से मेरठ इन्वेडर्स ने डेस्प्रिंग ईगल्स के खिलाफ पांच विकेट पर 118 रन बनाए। ललित ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने 5.2 ओवर में दो विकेट पर 50 रन बनाए थे, लेकिन काना ने 7वें ओवर में हैट्रिक जड़ी और लखनऊ की उम्मीदें तोड़ दीं। इससे पहले ललित ने आईपीएल खेल चुके कामरान के ओवर में तीन छक्के लगाए। लखनऊ 9.1 ओवर में 69 रन पर सिमट गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 19, 2025, 08:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




LLC Ten-10: शीर्ष दो में जगह बनाने की जंग, कानपुर-काशी और वेंकटेश्वरा-डे स्प्रिंग के लिए करो या मरो का मुकाबला #CricketNews #National #LlcTen10 #LlcTen10PointsTable #LlcTen102025 #BattleForSuperSix #DoOrDieCompetition #LlcTen10PointsTableLatestUpdate #LlcTen10TodayMatches #SubahSamachar