LLC Ten10: लखनऊ में हुआ टेनिस बॉल क्रिकेट के महासंग्राम एलएलसी टेन10 का आगाज, अब 12 टीमें लगाएंगी जोर

देश में क्रिकेट और एंटरटेंनमेंट का हर कोई दीवाना है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में गुरुवार से एलएलसी टेन10 का महासंग्राम शुरू हो रहा है जिसमें 12 टीमों के 204 खिलाड़ी आमने सामने हैं। अमर उजाला और लीजेंड्स लीग क्रिकेट द्वारा आयोजित किए जा रहे एलएलसी टेन10 के पहले सीजन में 24 मुकाबले होंगे, जिन्हें 13 से 22 फरवरी के बीच खेला जाएगा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, ब्रेट ली और क्रिस गेल ने ट्रॉफी का अनावरण किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 08:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




LLC Ten10: लखनऊ में हुआ टेनिस बॉल क्रिकेट के महासंग्राम एलएलसी टेन10 का आगाज, अब 12 टीमें लगाएंगी जोर #CricketNews #National #LlcTen10 #LlcTen10StartDate #LlcTen10Start #LlcTen10FirstMatch #SubahSamachar