LLC Ten10: गैलेंट एलएलसीटेन10 के आगरा और मेरठ में ट्रायल आज, मौके पर पहुंचकर भी पंजीकरण करा सकते हैं युवा
लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में अगले माह होने जा रही बहुप्रतीक्षित एलएलसीटेन10 लीग के तीसरे और अंतिम दौर का ट्रायल मंगलवार को आगरा और मेरठ में आयोजित होगा। आगरा के बिचपुरी स्थित गोयनका चाहर क्रिकेट अकादमी और मेरठ के गंगानगर स्थित आईआईएमटी यूनिवर्सिटी कैंपस में हजारों युवाओं के पास अपनी प्रतिभा को आजमाने का अंतिम मौका होगा। मौके पर पहुंचकर भी युवा पंजीकरण कराकर ट्रायल में शिरकत कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ और टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारी इस ट्रायल में चयनकर्ता की भूमिका निभाएंगे। भारतीय टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चेतन शर्मा लीग के भी मुख्य चयनकर्ता हैं। वहीं सुरेश रैना, हरभजन सिंह, इरफान पठान, क्रिस गेल और ब्रेट ली टीमों के मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं। भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद कैफ लीग के फिटनेस मेंटर हैं। मेरठ में रैना क्रिकेटरों में भरेंगे जोश मिस्टर आईपीएल और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ट्रायल के दौरान आईआईएमटी मेरठ कैंपस आकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे। रैना को मेरठ से हमेशा प्यार मिला है, क्योंकि वह इस शहर के दामाद भी हैं। साथ ही एलएलसीटेन10 में आईआईएमटी मेरठ इन्वेडर्स के मेंटर की भूमिका भी निभा रहे हैं। रैना ने मेरठ के खिलाड़ियों के लिए कहा कि मेरठ के जांबाजों क्रिकेट में यूपी से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक का सफर मैंने देखा है। हर गली में एक रैना तैयार है बस एक मौके की जरूरत है। आपके लिए कुछ खास टिप्स के साथ मैं मेरठ की आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में होने वाले लीग के ट्रायल में आ रहा हूं। आप ट्रायल स्थल पर भी पंजीकरण कर अपनी प्रतिभा को परख सकते हैं। ट्रायल शहर और उनके आयोजन स्थल आगरा - गोयनका चाहर क्रिकेट अकादमी, बिचपुरी मेरठ - आईआईएमटी यूनिवर्सिटी कैंपस, गंगानगर इनाम और पुरस्कार इस लीग में जीतने वाली टीम को 10 लाख रुपये, उपविजेता टीम को पांच लाख रुपये दिये जाएंगे। मैन ऑफ द सीरीज को गिफ्ट में एक कार दी जाएगी और वहीं टूर्नामेंट के शीर्ष 9 खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप इलेक्ट्रिक बाइक दी जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2025, 08:42 IST
LLC Ten10: गैलेंट एलएलसीटेन10 के आगरा और मेरठ में ट्रायल आज, मौके पर पहुंचकर भी पंजीकरण करा सकते हैं युवा #CricketNews #National #LlcTen10 #LlcTen10Trial #SubahSamachar