Kullu News: जनजातीय उत्सव में स्थानीय कलाकारों को मिलेगी तरजीह
केलांग में 14 अगस्त से शुरू होगा तीन दिवसीय जनजातीय उत्सवफैजल आशूर, कुमार साहिल, रमेश ठाकुर, काकू चौहान और रोजी शर्मा देंगे प्रस्तुतिसंवाद न्यूज एजेंसी केलांग (लाहौल-स्पीति)। राज्य स्तरीय जनजातीय उत्सव में पहली बार स्थानीय कलाकारों को तरजीह दी गई है। केलांग में उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या का आगाज 14 अगस्त को रंगारंग कार्यक्रमों से होगा। पहली सांस्कृतिक संध्या में कुमार साहिल और फिरदौस बैंड कार्यक्रम पेश करेंगे। 15 अगस्त को लद्दाखी बैंड दा शुक्स, रोजी शर्मा और फैजल आशूर मंच संभालेंगे। 16 अगस्त को बीरबल किनौरा, फ़ुर्बू नेगी, बेबो नेगी, पदमा डोलकर और रमेश ठाकुर स्टार कलाकार के रूप में शिरकत करेंगे। विशेष बात यह है कि उत्सव में पहली बार एक स्थानीय युवती देचेन डोलमा मंच संचालन करती नजर आएंगी। यह बदलाव स्थानीय विधायक अनुराधा राणा के निर्देश पर उपायुक्त किरण भड़ाना और उनकी प्रशासनिक टीम के प्रयासों से संभव हुआ है।उपायुक्त किरण भड़ाना ने बताया कि 14 अगस्त की शाम भव्य शोभायात्रा के साथ उत्सव का आगाज होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी करेंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय कलाकारों को मंच देकर परंपराओं और प्रतिभा को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है। उधर विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि मेले और उत्सव के जरिए संस्कृति, परंपरा और वेशभूषा को संरक्षण मिलता है। कहा कि पहली बार उत्सव में स्थानीय कलाकारों को तरजीह दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 12, 2025, 17:55 IST
Kullu News: जनजातीय उत्सव में स्थानीय कलाकारों को मिलेगी तरजीह #LocalArtistsWillGetPreferenceInTribalFestival #SubahSamachar