Delhi NCR News: मकोका मामले में लोचब की न्यायिक हिरासत 26 तक बढ़ी

संवाद न्यूज एजेंसीनई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) पूर्व विधायक नरेश बाल्यान से जुड़े मकोका मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में शनिवार को सुनवाई हुई। इस दौरान एक अन्य अभियुक्त अमरदीप लोचब की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की अर्जी पर सुनवाई हुई। अदालत ने अर्जी को स्वीकार कर लोचब को 26 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस दौरान पुलिस ने अदालत को बताया कि पूरक आरोप-पत्र तैयार है और सुविधा केंद्र के माध्यम से सुनवाई के दौरान ही दाखिल किया गया है। उन्होंने अप्रमाणित दस्तावेजों की सूची दाखिल करने की बात कही। ऐसे में विशेष न्यायाधीश डॉ. विशाल गोगने की अदालत ने दिल्ली पुलिस को अप्रमाणित दस्तावेजों की सूची तीन दिनों के भीतर दाखिल करने का आदेश दिया। मामले की अगली सुनवाई 26 सितंबर को निर्धारित की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 20, 2025, 19:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: मकोका मामले में लोचब की न्यायिक हिरासत 26 तक बढ़ी #Lochab'sJudicialCustodyExtendedTill26InMCOCACase #SubahSamachar