Logout Movie Review: बाबिल खान की 90 मिनट की धांसू एक्टिंग शो रील, इरफान के आभामंडल से बाहर निकलना ही उनकी जीत
सोशल मीडिया हम सबके जीवन को कुछ न कुछ हद तक न सिर्फ प्रभावित करने लगा है बल्कि देखा जाए तो हमारे जीवन को अपने काबू में भी करने लगा है। कभी सिर्फ घंटी सुनकर फोन तक जाने वाला हमारा अपना हाथ अब हमारे अपने काबू में नहीं है। हमें हर मिनट दो मिनट बाद फोन चेक करने की खुजली लगी रहती है। कहीं कोई मैसेज तो नहीं आया, कहीं कोई नोटिफिकेशन न मिस हो जाए या फिर सोशल मीडिया पर क्या कुछ चल रहा है, वो न छूट जाए। हममें से अधिकतरफोमो(फियर ऑफ मिसिंग आउट) सिंड्रोम का शिकार हो चुके हैं। सोशल मीडिया और डिजिटल लाइफ का असर अब इतना है कि हमारी मुख्यधारा के सिनेमा का ये विषय बनने लगा है।खो गए हम कहांऔरकंट्रोलकी श्रृंखला की ही अगली कड़ी है फिल्मलॉगआउट।और, जैसा कि फिल्म के क्लाइमेक्स में एक यूजर का कमेंट लिखकर आता है,बेटर एक्टिंग दैन नेपो किड्स,तो बाबिल ने इस फिल्म में तमाम दूसरे स्टार किड्स से कहीं बेहतर एक्टिंग वाकई की है। Amar Ujala Samwad:इमरान के लिए गाने तैयार करने में आई मुश्किल, संवाद में बोले 'ग्राउंड जीरो' के निर्देशक तेजस
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 18, 2025, 07:15 IST
Logout Movie Review: बाबिल खान की 90 मिनट की धांसू एक्टिंग शो रील, इरफान के आभामंडल से बाहर निकलना ही उनकी जीत #MovieReviews #National #Logout #LogoutMovie #LogoutMovieReview #BabilKhan #SubahSamachar