Champawat News: लोकगीत, लोकनृत्य और शास्त्रीय संगीत में लोहाघाट ने मारी बाजी

लोहाघाट (चंपावत)। युवा कल्याण विभाग की ओर आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया है। लोकगीत, लोकनृत्य और शास्त्रीय संगीत में लोहाघाट की टीम ने बाजी मारी।युवा भवन में जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल और बीओ जसवंत खड़ायत के निर्देशन में आयोजित युवा महोत्सव में लोहाघाट, पाटी, बाराकोट व चंपावत ब्लॉकों से आए कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। लोक गीत प्रतियोगिता में विकास खंड लोहाघाट प्रथम, पाटी द्वितीय, चंपावत तृतीय और बाराकोट को सांत्वना पुरस्कार, शास्त्रीय संगीत में लोहाघाट के अजय कलखुड़िया प्रथम, पाटी के विशाल पचौली द्वितीय और आन्जेय जोशी तृतीय और प्रियांशु सामंत को सांत्वना पुरस्कार, लोकनृत्य में लोहाघाट प्रथम, चंपावत द्वितीय, बाराकोट तृतीय और पाटी को सांत्वना पुरस्कार मिला। जिला युवा कल्याण अधिकारी नगन्याल ने बताया कि प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमें और प्रतियोगी चार जनवरी से देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। निर्णायक प्रकाश राय, शिवराज तड़ागी, महेंद्र, संजय रहे। संचालन जीवन सिंह मेहता ने किया। इस मौके पर प्रकाश चंद्र राय, हिमांशु, रविंद्र पचौली आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Champawat



Champawat News: लोकगीत, लोकनृत्य और शास्त्रीय संगीत में लोहाघाट ने मारी बाजी #Champawat #SubahSamachar