Lohri Song Sunder Mundriye: लोहड़ी पर जरूर गाया जाता है सुंदर मुंदरिये गाना, यहां पढ़िए इस गीत के बोल

Lohri Song Sunder Mundriye Lyrics: आजलोहड़ी का पर्व मनाया जाएगा। ये पंजाब में मनाए जाने वाले सबसे प्रमुख त्यौहारों में से एक है, जो फसल की कटाई शुरू होने के दौरान मनाया जाता है। लोहड़ी के दिन शाम के समय लोग एक जगह इकट्ठा होते हैं। आग जलाकर उसके इर्द-गिर्द डांस किया जाता है। इस दिन आग के पास घेरा बनाकर दुल्ला भट्टी की कहानी सुनी जाती है। लोहड़ी पर दुल्ला भट्टी की कहानी सुनने का खास महत्व होता है। इसके अलावा इस दिन आग के चारों ओर नाच गाना करते हैं। इस दौरान 'सुंदर मुंदलिए' करके एक गाना भी गाया जाता है, जिसमें दुल्ला भट्टी का जिक्र आता है। ऐसे में यदि आप लोहड़ी का पर्व मनाने जा रहे हैं तो यहां सुंदर मुंदरिये गीत के बोल दिए जा रहे हैं। यहां से आप गीत पढ़ सकते हैं Lohri 2023: सुख-समृद्धि के लिए लोहड़ी पर करें ये अचूक उपाय, कभी नहीं होगी धन-धान्य की कमी लोहड़ी पर गाया जाने वाला गाना सुन्दर मुंदरिए तेरा कौन विचारा दुल्ला भट्टीवाला दुल्ले दी धी व्याही सेर शक्कर पायी कुड़ी दा लाल पताका कुड़ी दा सालू पाटा सालू कौन समेटे मामे चूरी कुट्टी जिमींदारां लुट्टी जमींदार सुधाए गिन गिन पोले लाए इक पोला घट गया ज़मींदार वोहटी ले के नस गया इक पोला होर आया ज़मींदार वोहटी ले के दौड़ आया सिपाही फेर के ले गया सिपाही नूं मारी इट्ट भावें रो ते भावें पिट्ट साहनूं दे लोहड़ी तेरी जीवे जोड़ी साहनूं दे दाणे तेरे जीण न्याणे Lohri 2023: लोहड़ी पर क्यों सुनी जाती है दुल्ला भट्टी की कहानी, जानिए कारण और महत्व

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 13:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lohri Song Sunder Mundriye: लोहड़ी पर जरूर गाया जाता है सुंदर मुंदरिये गाना, यहां पढ़िए इस गीत के बोल #Festivals #National #Lohri2023 #Lohri #SubahSamachar