Roorkee News: धर्मनगरी में हर्षोल्लास से मनाया लोहड़ी पर्व
धर्मनगरी में लोहड़ी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने सुंदरी मुंदरी गीत की थाप पर जमकर नृत्य किया।न्यू हरिद्वार चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल की ओर से लोहड़ी का त्योहार व्यापारियों की ओर से एक दूसरे को बधाई देकर मनाया गया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा कि लोहड़ी का त्योहार सूर्य देव और अग्नि को समर्पित है। इस त्योहार में लोग नई फसलों को अग्नि देव को देते हैं। पौराणिक शास्त्रों के अनुसार अग्नि की देवी देवताओं का भोग होता है।मान्यता है कि लोहड़ी के पर्व के माध्यम से नई फसल का भोग सभी देवताओं तक पहुंच जाता है। कहा जाता है कि अग्नि देव और सूर्य को फसल अर्पित करके उनके प्रति आभार व्यक्त किया जाता है। उपाध्यक्ष अनूप सिंह सिद्धू ने कहा कि इस दिन जिनके घर पर भी खुशियों का मौका आता है। क्षेत्र के लोग एकत्र होकर त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं। इस मौके पर कोषाध्यक्ष सुनील गुलाटी, महामंत्री दीपक अग्रवाल, योगेश वाधवा, विमल मल्होत्रा, मनीष गर्ग, राहुल अग्रवाल, हैदर नकवी, प्रेम थापा, सुरेंद्र अग्रवाल, सतनाम सिंह भाटिया, सिद्धेश्वर चौहान, संजय पटवार, संजय द्विवेदी, संदीप कौशिक, जलालुद्दीन, गुलशन खुराना, संजीव शर्मा, दीपांकर चित्र पानी, हिमांशु सैनी, पवन दवे, रवि बजाज आदि मौजूद रहे।पंजाबी महासभा ने मनाया 27 वां लोहड़ी पर्वउत्तरांचल पंजाबी महासभा भगत सिंह जोन हरिद्वार की ओर से 27वां वार्षिक लोहड़ी महोत्सव विष्णु घाट चौक पर मनाया गया। लोहड़ी का प्रज्ज्वलन श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र चड्ढा ने किया।इस अवसर पर वीरेंद्र चड्ढा ने कहा की यह त्योहार अन्याय पर न्याय की जीत का त्योहार है, इस दिन दुल्ला भट्टी वाले ने अत्याचारी राजा के खिलाफ खड़े होकर गरीब कन्याओं का विवाह कराया था। प्रवीण कुमार और महामंत्री प्रदीप कालरा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से पंजाबी संस्कृति का प्रचार-प्रसार होता है। युवा पीढ़ी को अपने संस्कारों की जानकारी होती है।कार्यक्रम का संचालन करते हुए डाॅ. संदीप कपूर ने कहा कि लोहड़ी प्रज्ज्वलन पर प्रसिद्ध पंजाबी लोकगीत सुंदर मुंद्रीये हो, तेरा कौन विचारा हो, गाकर सबको भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर विमल कुमार, सुरेश गुलाटी, बृजमोहन खन्ना, राजेश पुरी, मनोज खुराना, अभिषेक गुप्ता, सुनील भसीन, राम अरोड़ा, सुरेश भाटिया, राजू ओबरॉय आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 00:39 IST
Roorkee News: धर्मनगरी में हर्षोल्लास से मनाया लोहड़ी पर्व #Dharmanagari #SubahSamachar