Shamli News: हुल्ले नी माइ हुल्ले दो बेरी पत्ता झुल्ले
शामली। जिले में लोहड़ी का पर्व शुक्रवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। शाम को शहर के पंजाबी कॉलोनी स्थित रघुनाथ मंदिर में लोहड़ी जलाकर परिक्रमा की गई और जमकर गीत गाए गए। सुबह कलक्ट्रेट में डीएम जसजीत कौर ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ लोहड़ी पर्व मनाया और बधाइयां दीं। व्यापारियों और अधिवक्ताओं ने भी कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दीं। सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, एडीएम संतोष कुमार सिंह, एसडीएम शामली विशु राजा, एसडीएम कैराना शिव प्रकाश यादव, डिप्टी कलक्टर प्रतीक्षा सिंह, सीएमओ डॉ. संजय अग्रवाल, जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह, एआरटीओ रोहित राजपूत, जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, तहसीलदार प्रशांत अवस्थी, व्यापारी नेता घनश्यामदास गर्ग, सुभाष धीमान, नरेंद्र अग्रवाल, रवि संगल, किसान यूनियन अध्यक्ष सवित मलिक आदि मौजूद रहे। इस दौरान कलक्ट्रेट परिसर में प्रसाद के रूप में रेवड़ी, मूंगफली, गन्ने के रस की खीर वितरित की गई। रात आठ बजे शहर के पंजाबी कॉलोनी स्थित रघुनाथ मंदिर में लोहड़ी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान पूजा अर्चना के बाद मंदिर परिसर में लोहड़ी जलाकर उसकी परिक्रमा की गई। पूजन पंडित त्रियंबक ने कराया। इस अवसर पर अशोक कुमार ठकराल, यशपाल ठकराल, राहुल दीवाना, राधेश्याम भारती, सुभाष चुघ, हसंराज अरोड़ा, शम्मी सेठ, राजू सेठी, संगीता, संतोष ठकराल, राजेश पाठक आदि मौजूद रहे। मूंगफली, रेवड़ी, पॉपकोर्न की लोहड़ी में आहुति दी गई। इस दौरान सभी को एकता व भाईचारे का संदेश देते हुए त्योहार की बधाई दी। बच्चों और महिलाओं ने घरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। मूंगफली व रेवड़ी का वितरण किया गया। -स्कूलों में रही लोहड़ी पर्व की धूमशामली। मेपल्स एकेडमी में लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय प्रबंधक मुकेश संगल व प्रधानाचार्य राकेश सिन्हा ने सभी को पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लोहड़ी पर्व पर विद्यालय में लकड़ियां जलाकर उसकी परिक्रमा विद्यालय के शिक्षकों व सीनियर छात्र-छात्राओं ने नाचते-गाते हुए आग में रेवड़ी, मूंगफली, खील, मक्का के दाने आदि की आहुति दी। प्रधानाचार्य ने लोहड़ी पर्व के बारे में बताया। ऊन स्थित होली हेवन पब्लिक स्कूल में आयोजित लोहड़ी पर्व में सभी शिक्षकों ने बढ़-चढकर भाग लिया। विद्यालय निदेशक चतुर्वेदी मलिक व प्रबंधक अंकुर राणा और प्रधानाचार्य पंकज कुमार कंसल ने अग्नि को प्रज्ज्वलित कर लोहड़ी मनाई। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में लकडियां जलाकर व सभी ने आपस में रेवड़ी व मूंगफली का वितरण किया। इस अवसर पर ओमकार दत्त कौशिक, अनिल कुमार, विक्रांत राणा,आशीष कुमार, प्रदीप कुमार, ऊमा, संगीता, प्रियंका आदि मौजूद रहे। शामली कलेक्ट्रेट में लोहडी का पर्व मनाते अधिकारी शामली कलेक्ट्रेट में लोहडी का पर्व मनाते अधिकारी शामली कलेक्ट्रेट में लोहडी का पर्व मनाते अधिकारी शामली कलेक्ट्रेट में लोहडी का पर्व मनाते अधिकारी शामली कलेक्ट्रेट में लोहडी का पर्व मनाते अधिकारी शामली कलेक्ट्रेट में लोहडी का पर्व मनाते अधिकारी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 00:50 IST
Shamli News: हुल्ले नी माइ हुल्ले दो बेरी पत्ता झुल्ले #LohriFestivalCelebratedWithPompInTheDistrict #SubahSamachar