Lohri in Jammu: प्रदेश में लोहड़ी पर्व पर अग्नि को दिया अर्घ्य, नाच-गाकर बांटीं खुशियां
जम्मू शहर में शुक्रवार को लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर अग्नि को अर्घ्य दिया गया। साथ ही लोगों को मूंगफली, गज्जक, रेवड़ी आदि वितरित किए गए। इस दौरान ढोल की थाप पर नाच-गाकर खुशियां भी बांटीं। शालामार रोड स्थित केंद्रीय महाजन सभा ने अध्यक्ष रोमेश चंद्र गुप्ता के नेतृत्व में लोहड़ी मनाई। उन्होंने कहा कि यह पर्व लोगों के जीवन में उत्साह और खुशहाली लेकर आता है। वहीं, तवी वेलफेयर सोसाइटी की ओर से लोहड़ी पर्व पर 50 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। महाजन सभा तालाब तिल्लो में भी लोहड़ी मनाई गई। कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लिया। सभा के अध्यक्ष अयोध्या गुप्ता ने सभी लोगों से आपसी भाईचारा और शांति बनाए रखने की अपील की। डोगरा हॉल जम्मू में डोगरा सदर सभा ने अध्यक्ष गुलचैन सिंह चाढ़क की अध्यक्षता में लोहड़ी मनाई गई। ऑल जम्मू सिविल सोसाइटी फोरम और वरिष्ठ नागरिक भी कार्यक्रम में शामिल हुए। लोहड़ी पर्व पर अध्यक्ष ने सभी लोगों को बधाई दी। लोहड़ी पर्व शांति, भाईचारा और समृद्धि का प्रतीक नेकां ने शुक्रवार को शेर-ए-कश्मीर भवन जम्मू में लोहड़ी पर्व मनाया गया। इस दौरान कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोहड़ी पर्व शांति, भाईचारा और समृद्धि का प्रतीक है। इस तरह के त्योहार भाईचारे को बढ़ावा देने के साथ सांप्रदायिक सोहार्द को मजबूत बनाते हैं। इन त्योहारों से हमारी संस्कृति जुड़ी हुई है। इस मौके पर प्रांतीय सचिव शेख बशीर अहमद, बाबू रामपाल, विजय लोचन, प्रदीप बाली मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 22:44 IST
Lohri in Jammu: प्रदेश में लोहड़ी पर्व पर अग्नि को दिया अर्घ्य, नाच-गाकर बांटीं खुशियां #CityStates #Jammu #Srinagar #JammuAndKashmir #SubahSamachar