एसआरसीसी बिजनेस कॉन्क्लेव 2025: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बोले- जीवन में लक्ष्य और दृष्टिकोण तय होने चाहिए

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का मानना है कि जीवन में लक्ष्य, दिशा और दृष्टिकोण तय होने चाहिए। जितना विशाल दृष्टिकोण और विचार होगा, उतने ही हम बड़ा बनेंगे। हर व्यक्ति के जीवन में चुनौतियां रही हैं, लेकिन जिसने धैर्य से काम लिया वह आगे बढ़ता चला गया है। एक व्यक्ति लालटेन में पढ़कर भी देश का बड़ा व्यक्ति बन सकता है और एक व्यक्ति महलों में रहकर भी बड़ा व्यक्ति नहीं बन सकता है। ओम बिरला बृहस्पतिवार को श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) के बिजनेस कॉन्क्लेव 2025 में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। तीन दिवसीय कॉन्क्लेव का आयोजन एसआरसीसी छात्र यूनियन की ओर से किया जा रहा है। इसमें अमर उजाला एक्सीलेंस पार्टनर है। ओम बिरला ने सवाल किया कि आखिर पढ़ाई क्या देती है, शिक्षा में पास होने के बाद क्या प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि बीबीए और बीकॉम में उत्तीर्ण होना लक्ष्य नहीं है। सिर्फ परीक्षा में पास होकर आगे निकलना बहुत संकुचित दृष्टिकोण है। यह समय जीवन के व्यापक दृष्टिकोण का है। बदलाव जीवन में होना चाहिए। हर समय, हर व्यक्ति में, हर क्षण दुनिया के अंदर बदलाव हो सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 07, 2025, 07:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एसआरसीसी बिजनेस कॉन्क्लेव 2025: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बोले- जीवन में लक्ष्य और दृष्टिकोण तय होने चाहिए #CityStates #DelhiNcr #SrccBusinessConclave2025 #LokSabhaSpeakerOmBirla #DelhiNewsToday #SubahSamachar