Lokah Chapter 1 Box Office: छह नई फिल्में रिलीज हुईं पर नहीं थमी लोका की रफ्तार, बजट से दोगुना हुई कमाई
आज सिनेमाघरों में 6 नई फिल्में रिलीज हुईं हैं। इन फिल्मों में से कई ने पहले दिन ठीक-ठाक कमाई की है। हालांकि मलयालम फिल्म 'लोका चैप्टर 1' की कमाई पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ा है। फिल्म 'लोका चैप्टर 1' का बजट 30 से 40 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म का क्रेज इतना है कि वीकडेज में भी इसने रोज 7 करोड़ से ऊपर ही कमाए हैं। आइए जानते हैं 'लोका चैप्टर 1' ने अब तक कितनी कमाई की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 18:51 IST
Lokah Chapter 1 Box Office: छह नई फिल्में रिलीज हुईं पर नहीं थमी लोका की रफ्तार, बजट से दोगुना हुई कमाई #Bollywood #Entertainment #National #LokahChapter1 #LokahChapter1BoxOffice #LokahChapter1Collection #LokahChapter1News #LokahChapter1Latest #LokahChapter1TotalEarning #MalayalamFilm #KalyaniPriyadarshan #SubahSamachar