लोलार्क कुंड: 36 घंटे के इंतजार के बाद दो मिनट में लगाई तीन डुबकी, चार लाख से अधिक भक्त पहुंचे काशी; तस्वीरें

36 घंटे के लंबे इंतजार के बाद श्रद्धालुओं ने मनोकामना की पूर्ति के लिए लोलार्क कुंड में तीन डुबकी लगाकर दो मिनट में अनुष्ठान पूरे किए। 24 घंटे से बिना थके श्रद्धालु लाइन में लगे हुए थे। देर रात तक चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कामना की डुबकी लगा ली थी। श्रद्धालुओं की पांच किलोमीटर लंबी कतार रात 12 बजे तक लगी रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 23:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लोलार्क कुंड: 36 घंटे के इंतजार के बाद दो मिनट में लगाई तीन डुबकी, चार लाख से अधिक भक्त पहुंचे काशी; तस्वीरें #CityStates #Varanasi #LolarkKund2025 #GangaSnan2025 #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar