London: लंदन में रहना हुआ महंगा, औसत किराया ढाई लाख के पार
ब्रिटेन की राजधानी लंदन में किराए पर रहना अब लोगों के लिए काफी मुश्किल होता जा रहा है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लंदन में एक घर का औसत किराया ढाई से तीन लाख रुपए हो गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसमें और तेजी आ सकती है। ब्रिटेन में बढ़ती महंगाई ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है, अब घर के किराए में हो रही तेज बढ़ोतरी ने हालात को बद से बदतर बना दिया है। टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, बीते साल की चौथी तिमाही में लंदन में घरों का औसत किराया ढाई लाख रुपए महीना तक पहुंच गया है। वहीं लंदन के अंदरूनी इलाकों में तो यह पहली बार तीन लाख रुपए तक पहुंच गया है। रिपोर्ट के अनुसार, लंदन के बाहरी इलाकों में इस साल लिस्टेड प्रोपर्टीज के किराए में 9.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले 2021 में 9.9 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की गई थी। लंदन में मकानों के किराए इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि वहां लोग किराए से ही काफी पैसा कमा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई लोग तो अपनी पार्किंग की जगह को ही किराए पर देकर अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 14:45 IST
London: लंदन में रहना हुआ महंगा, औसत किराया ढाई लाख के पार #World #International #London #LondonRent #LondonAvarageRent #HouseRentInLondon #Britain #SubahSamachar