Railway News:  जम्मू तो दूर, दिल्ली तक की ट्रेनों में लंबी वेटिंग...लिस्ट देख छूट रहे यात्रियों के पसीने

जम्मू दूर दिल्ली तक जाने के लिए ट्रेनों में वेटिंग होने से यात्री परेशान हैं। कम दूरी वाली ट्रेनों में भी वेटिंग 50 तक पहुंच गई है। यात्रियों को ग्वालियर, कानपुर और अलीगढ़ की ओर जाने वाली ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही हैं। कई ट्रेनों में वेटिंग भी उपलब्ध नहीं है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चला रहा है। इसके अलावा अतिरिक्त कोच लगाकर भी संख्या बढ़ाई गई है। इसके बावजूद यात्रियों को सीट मिलने में परेशानी हो रही है। आगरा कैंट से झांसी जाने वाली गरीब रथ ट्रेन के थर्ड एसी कोच में वेटिंग 80 है, तो शताब्दी एक्सप्रेस में चेयर कार की वेटिंग 33 पहुंच गई है। वहीं शिरडी एक्सप्रेस में वेटिंग की सीट भी नहीं है। कानपुर जाने वाली ट्रेनों में भी ऐसी ही स्थिति है। आगरा फोर्ट स्टेशन से जाने वाली सियालदाह सुपर फास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में वेटिंग 65 तक है। अवध एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में वेटिंग की सीट भी उपलब्ध नहीं है। वहीं बाड़मेर-गुवाहटी एक्सप्रेस में स्लीपर कोच में 86 वेटिंग है। इसकी वजह त्योहार के बाद लोगों का घर और नौकरी पर वापस लौटना बताया जा रहा है। जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। इसके अलावा ट्रेन ऑन डिमांड के तहत भी ट्रेन बढ़ाई जाती हैं, जिससे यात्रियों को कोई दिक्कत न हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 18, 2025, 09:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Railway News:  जम्मू तो दूर, दिल्ली तक की ट्रेनों में लंबी वेटिंग...लिस्ट देख छूट रहे यात्रियों के पसीने #CityStates #Agra #UttarPradesh #Train #Delhi #DelhiRoute #Jammu #GaribRath #Shatabdi #ट्रेन #दिल्ली #दिल्लीरूट #जम्मू #SubahSamachar