Auraiya: चालक को अगवा कर ट्रैक्टर और नकदी लूटी, आढ़ती ने पुलिस को दी जानकारी, पुलिस बोली- लेनदेन का था विवाद

औरैया जिले में कोतवाली स्थित गल्ला मंडी से बाजरा का भुगतान लेकर जा रहे चालक को बदमाशों ने अगवाकर 1.30 लाख की नकदी व ट्रैक्टर लूट लिया। आढ़ती की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस ने कंचौसी क्षेत्र से चालक व ट्रैक्टर बरामद कर लिया। पुलिस जांच में जुट गई है। कानपुर देहात के उसरी थाना रसूलाबाद निवासी रघुवीर सिंह ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। बताया कि उसरी में उनकी कामद श्री ट्रेडिंग कंपनी के नाम से आढ़त है। गुरुवार सुबह वह गल्ला मंडी स्थित मोहत की आढ़त पर ट्रैक्टर पर बाजरा लादकर लाए थे। आढ़त पर बाजरा बेचने के बाद बिक्री के रुपये उन्होंने उसरी निवासी ट्रैक्टर चालक धर्मपाल के हाथों अपनी आढ़त पर भेज दिए। इसके बाद वह दिबियापुर चले गए। दोपहर में आढ़त पर फोन कर रुपये पहुंचने की जानकारी ली तो पता चला कि चालक अभी पहुंचा नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Auraiya: चालक को अगवा कर ट्रैक्टर और नकदी लूटी, आढ़ती ने पुलिस को दी जानकारी, पुलिस बोली- लेनदेन का था विवाद #CityStates #Auraiya #Kanpur #Police #Loot #Tractor #Driver #SubahSamachar