Dehradun News: श्रीकृष्ण ने समझाया कर्म का महत्व

कालसी। रामलीला मैदान कालसी गेट में आयोजित किए जा रहे श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के चौथे दिन कथा व्यास ने भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य व अजामिल से संबंधित प्रसंगों का वर्णन किया। कथा व्यास महेंद्र कृष्ण बेलवाल ने कहा कि श्रीकृष्ण ने प्राणी मात्र के कल्याण के लिए धरती पर जन्म लिया। उन्होंने प्राणी को कर्म का महत्व समझाया। अजामिल प्रसंग के दौरान कथा व्यास ने बताया कि किसी भी कुल में भगवान के भक्त का जन्म संपूर्ण कुल के उद्धार का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि भगवत भक्ति से पापी लोग भी भवसागर को पार कर जाते हैं। इस अवसर पर आचार्य आदेश तिवारी, आचार्य सुरेंद्र शर्मा, आचार्य दीपक महाराज, आयोजन समिति से जुड़े केशर नेगी, पूर्व कनिष्ठ उप प्रमुख स्वराज सिंह चौहान, मीरा देवी, कल्पना चौहान, सरोज देवी, विक्की शर्मा, मनोज शर्मा, सचिन डोभाल आदि सहित श्रद्धालु उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 16:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: श्रीकृष्ण ने समझाया कर्म का महत्व #LordKrishnaExplainedTheImportanceOfKarma. #SubahSamachar