Dehradun News: भगवान श्रीकृष्ण ने उत्तरा के गर्भ की ब्रह्मास्त्र से की रक्षा
सेलाकुई। निगम रोड में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास मनोज मोहन नौटियाल ने राजा परीक्षित की जन्म कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि जब राजा परीक्षित माता के गर्भ में थे, उसी समय अश्वत्थामा ने ब्रह्मास्त्र का प्रयोग परीक्षित की मां उत्तरा के गर्भ पर किया। उन्होंने बताया कि उत्तरा ने भगवान श्री कृष्ण को पुकारा और उन्होंने उत्तरा के गर्भ की स्वयं रक्षा की। जब परीक्षित पैदा हुआ, उसी समय वह उठकर बैठ गया। जो भी नवजात परीक्षित को उठकर अपनी गोद में बिठाने का प्रयास करता, वह उदास होकर बैठ जाता। लेकिन जैसे ही श्री कृष्ण ने नवजात परीक्षित को अपनी गोद में उठाया, जो वह जोर जोर से हंसने लगा। उन्होंने बताया विद्वानों ने नवजात शिशु का नाम परीक्षित रखा। इस मौके पर अरुण पाल, पूजा, सीमा, अंजना, सरिता, मनीता, नीलू, नरेंद्र, अरुण, धूम सिंह, सुलोचना आदि उपस्थित रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 20:09 IST
Dehradun News: भगवान श्रीकृष्ण ने उत्तरा के गर्भ की ब्रह्मास्त्र से की रक्षा #LordKrishnaProtectedUttara'sWombFromBrahmastra #SubahSamachar