Favourite Rashi: वृषभ सहित इन राशियों पर है भगवान विष्णु का आशीर्वाद, जीवन में आएगी ऐश्वर्य और सुख-समृद्धि
Lord Vishnu's Favorite Zodiac Signs : श्रीहरि विष्णु, जो सुख-समृद्धि और सौभाग्य के दाता माने जाते हैं, उनकी कृपा से जीवन में हर प्रकार की खुशियां और शांति का वास होता है। भगवान विष्णु को संसार का पालनहार और संतुलन स्थापित करने वाला माना जाता है। उनके साथ मां लक्ष्मी का भी अत्यधिक महत्व है, क्योंकि वे धन, ऐश्वर्य और समृद्धि की देवी हैं। Astro Tips:कौए का सिर पर बैठना शुभ है या अशुभ क्यों दी जाती है मृत्यु की झूठी खबर कुछ जातकों पर भगवान विष्णु की कृपा जन्मजात रूप से बनी रहती है, जिससे उनकी जिंदगी में हर कदम पर आशीर्वाद और उन्नति मिलती है। ऐसे जातकों को जीवन में सफलता, ऐश्वर्य, और सुख-संसार की प्राप्ति होती है। यही कारण है कि कुछ राशियां भगवान विष्णु के विशेष आशीर्वाद से विशेष रूप से प्रभावित होती हैं। इन राशियों के जातक जीवन में कम मेहनत में भी सफलता पा सकते हैं और उनके जीवन में खुशहाली का दौर हमेशा बना रहता है। आइए जानते हैं वे राशियां कौन सी हैं जिन पर भगवान श्री विष्णु की विशेष कृपा रहती है। Shani Jayanti 2025:साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति पाने के लिए शनि जयंती पर करें ये उपाय
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 17, 2025, 16:22 IST
Favourite Rashi: वृषभ सहित इन राशियों पर है भगवान विष्णु का आशीर्वाद, जीवन में आएगी ऐश्वर्य और सुख-समृद्धि #Predictions #National #VishnuJiKiFavoriteRashiya #VishnuFavouriteRashi #VishnuJiFavoriteRashiya #VishnuJiKiFavouriteRashiyaInHindi #AstrologyToday #AstrologyTodayInHindi #SubahSamachar