US: विकराल हो रही लॉस एंजिलिस की आग, लपटों ने मचाही तबाही; 10 हजार ज्यादा इमारतें खाक, सात लोगों ने तोड़ा दम
अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में लगी जंगल की आग विकराल होती जा रही है। जंगल से शुरू होकर आग की लपटों ने रिहायशी इलाकों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। हालात यह हैं कि अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 10 हजार से ज्यादा इमारतें खाक हो गई हैं। हॉलीवुड हिल्स से लेकर पैसिफिक पैलिसेड्स और पासाडेना से लेकर ईटन तक आग ने तबाही मचा रखी है। लोग अपने घरों को छोड़कर भाग रहे हैं। बताया जा रहा है कि लगातार चल रही हवाओं के कारण आग बढ़ रही है। अग्निशमन कर्मियों को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। आइए जानते हैं कैलिफोर्निया की आग को लेकर सबकुछ। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आग में मरने वालों की संख्या सात हो गई है। अग्निशमन विभाग के जन संपर्क अधिकारी कार्लोस हेरेरा ने बताया कि ईटन में लगी आग से पांच लोगों की मौत हो गई। अग्निशमन विभाग की प्रवक्ता मार्गरेट स्टीवर्ट ने बताया कि पैसिफिक पैलिसेड्स के पश्चिम में लगी आग में दो लोगों की मौत हो गई है। ईटन और पैलिसेड्स की आग के बीच 10,000 से अधिक इमारतें जल गईं। लॉस एंजिलिस अग्निशमन प्रमुख क्रिस्टिन क्राउले ने कहा कि पैलिसेड्स में 5,300 से अधिक इमारतें नष्ट हो गई हैं। ईटन फायर ने 5,000 से ज्यादा इमारतों को नष्ट कर दिया है। अफसरों का कहना है कि सर्वे के बाद यह संख्याएं बदल सकती हैं। वेस्ट हिल्स पड़ोस के पास नई आग के कारण अधिक लोगों को बाहर निकालना पड़ा। लॉस एंजिलिस फायर डिपार्टमेंट ने सैन फर्नांडो वैली में लॉस एंजिलिस के वेस्ट हिल्स इलाके के पास केनेथ फायर नामक आग के लिए आदेश जारी किए हैं। आग लगने के कारण इलाके को लोगों को तुरंत खाली करना पड़ा। लॉस एंजिल्स काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने कहा कि अधिकारियों ने गुरुवार रात से दोनों बड़ी आग के आसपास कर्फ्यू लागू करने की योजना बनाई है। जो शाम छह बजे से अगले दिन सुबह छह बजे तक लागू रहेगा, लेकिन इसे लागू होने में शुक्रवार तक का समय लग सकता है। कर्फ्यू केवल उन क्षेत्रों पर लागू होगा जो आग से ज्यादा प्रभावित हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2025, 09:50 IST
US: विकराल हो रही लॉस एंजिलिस की आग, लपटों ने मचाही तबाही; 10 हजार ज्यादा इमारतें खाक, सात लोगों ने तोड़ा दम #World #International #LosAngelesFire #Us #CaliforniaFire #LosAngelesWildfire #CaliforniaWildfires #PacificPalisadesFire #InternationalNews #WorldNews #SubahSamachar