अटलपुरम टाउनशिप: कल खुलेगी लॉटरी...322 भूखंडों के लिए कतार में 1748 खरीदार; सीएम योगी ने की थी लाॅन्चिंग
अटलपुरम टाउनशिप के फेज-1 में सेक्टर-1 के 322 भूखंडों की लॉटरी सोमवार को सूरसदन में खुलेगी। भूखंडों के लिए 1748 खरीदार कतार में हैं। मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मजिस्ट्रेट की निगरानी में लॉटरी प्रक्रिया पूरी होगी। सोमवार से ही सेक्टर-2 व 3 के भूखंडों के लिए भी ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। ग्वालियर हाईवे स्थित ककुआ और भांडई में 138 हेक्टेयर में आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) अटलपुरम टाउनशिप विकसित कर रहा है। तीन चरणों में विकसित हो रही इस टाउनशिप को 5 अगस्त को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लाॅन्च किया था। 8 अगस्त से 8 सितंबर तक भूखंड खरीद के लिए एडीए ने ऑनलाइन पंजीकरण व आवेदन आमंत्रित किए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 15:38 IST
अटलपुरम टाउनशिप: कल खुलेगी लॉटरी...322 भूखंडों के लिए कतार में 1748 खरीदार; सीएम योगी ने की थी लाॅन्चिंग #CityStates #Agra #AtalPuramAgra #AgraTownship #AgraNews #SubahSamachar