Rajasthan: दो बच्चों के पिता और चार बच्चों की मां की प्रेम कहानी, शादी में मिले तो हुआ प्यार, अब फंदे पर झूले

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर जान दे दी। ये प्रेमी जोड़ा पहले से शादीशुदा था। मृतक प्रेमी दो बच्चों का पिता था, वहीं उसकी प्रेमिका के भी चार बच्चों की मां थी। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार को दोनों ने साथ खाना खाया फिर कुछ रील बनाए। जिसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार मामला बाड़मेर जिल के आटी गांव का है। जहां रहने वाले माधाराम पुत्र अनोपाराम का मगी नाम की महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। माधाराम के दो बच्चे हैं। प्रेम प्रसंग के कारण उसका उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था। एक दिन पहले उसकी पत्नी बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई थी। वही माधाराम की प्रेमिका मगी के चार बच्चे हैं। दो दिन पहले दो किसी को बिना कुछ बताए घर से लापता हो गई थी।मगी के पति ने थाने में उसके लापता होने का केस दर्ज कराया था। बुधवार को दोनों के शव माधाराम के घर पर फंदे से लटके मिले। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मगी और माधाराम के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक शादी समारोह में एक दूसरे से मिले थे। जिसके बाद वे एक दूसरे से प्यार करने लगे। इस बारे में दोनों के घर पता चल गया था, जिससे दोनों परिवार में आए दिन झगड़ा होता था। घटना से पहले मगी के घर विवाद हुआ तो वह माधाराम के घर आ गई। जहां दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों का जब कोई पता नहीं चला तो परिवार वालों ने उनकी तलाश शुरू की। इस घर के एक कमरे में उनके शव लटके मिले।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 19:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: दो बच्चों के पिता और चार बच्चों की मां की प्रेम कहानी, शादी में मिले तो हुआ प्यार, अब फंदे पर झूले #CityStates #Rajasthan #Jaipur #RajasthanNews #RajasthanLatestNews #RajasthanHindiNews #SubahSamachar