Love Life: ग्रहों का प्रेम जीवन पर होता है क्या प्रभाव? ज्योतिष शास्त्र में हैं रिश्तों की हर उलझन का समाधान
Astrology For Love Life: अपने पसंदीदा जीवन साथी को पाना ईश्वर की कृपा पाने जैसा होता है। लोगों को कई वर्षों के इंतेजार, धैर्य और समर्पण के बाद सच्चा प्यार मिलता है, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें बेहद आसानी से भी उनके जीवन को पूरा करने वाला एक हमसफर मिल जाता है। ऐसे में लोगों को मन में ये सवाल आता है, कि आखिर प्रेम का सफर हर व्यक्ति के लिए इतना अलग क्यों होता है। हालांकि इसका उत्तर व्यक्ति की कुंडली को देखकर बेहद आसानी से पाया जा सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारे प्रेम जीवन पर ग्रहों का गहरा प्रभाव होता है, जो हमारे प्रेम जीवन से जुड़े कई पहलुओं के राज खोलता है। Shani Dosh Upay:इन लोगों को असहनीय कष्ट देते हैं शनि महाराज, जानें इससे बचने के सरल उपाय ज्योतिष के अनुसार प्रेम, आकर्षण और व्यक्तित्व के तेज का संबंध मुख्य रूप से शुक्र, चंद्रमा और बुध ग्रह से होता है। जब ये सही संतुलन में हों, रिश्ते सहज रूप से आगे बढ़ते हैं, और असंतुलन आने पर प्रेम अधूरा रह जाता है। हर ग्रह मन और व्यवहार पर अपनी खास तरह की ऊर्जा डालता है। आकर्षण और प्रेम की कोमलता शुक्र से आती है, भावनाओं की गहराई चंद्र से, संवाद और समझदारी बुध से तथा भरोसा और प्रतिबद्धता का आधार गुरु और शनि के संतुलन से बनता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 11:35 IST
Love Life: ग्रहों का प्रेम जीवन पर होता है क्या प्रभाव? ज्योतिष शास्त्र में हैं रिश्तों की हर उलझन का समाधान #Predictions #National #Astrology #Kundli #ShaniDev #LoveLifeInKundali #LoveLifeAstrologyPrediction #SubahSamachar
