Mandi News: प्रेम, दीपिका का सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी का खिताब
सेरी बंगलो स्कूल में शैक्षणिक, खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन करने वाले सम्मानितवार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विद्यार्थियों ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रमसंवाद न्यूज एजेंसीकरसोग (मंडी)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेरी बंगलो में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। इसमें स्थानीय पंचायत सेरी बंगलो के उपप्रधान धर्मपाल ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी प्रधानाचार्य डोलमा शर्मा ने की। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्यातिथि ने सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में केतन वर्मा, भूपेंद्र कुमार, इशांत कुमार, ऋतिका, प्रकृति, अजीत कुमार, मान्यता वर्मा, देवेंद्र कुमार और तमन्ना ठाकुर शामिल रहे। स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति हासिल करने के लिए मान्यता वर्मा, देवेंद्र कुमार, ऋतिका और आरती मेहता को सम्मानित किया। शैक्षणिक सत्र में सर्वाधिक उपस्थिति रखने वाले विद्यार्थियों में एंजल, मारिया, सोनाली, खिलेश, नव्या श्रीवास्तव, आरुषि, होनेश प्रकाश, पलक, करण, मोनिका, समीक्षा, स्नेहा शर्मा की सम्मानित किया। खेलों के लिए मानसी, वैष्णवी, टेक राज, रूपेश श्रीवास्तव, खिलेश, दर्शिल, सोयांश, मितल भंडारी को सम्मानित किया। कला उत्सव में विद्यालय के छात्रों की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए संध्या शर्मा, प्रभाकर समूह, आरती मेहता, अंचल समूह, पल्लवी वर्मा, अंशिका समूह को सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ एनएसएस स्वयंसेवी प्रेम कुमार और दीपिका, स्कूल के सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार प्रेम कुमार जबकि सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार पल्लवी वर्मा को प्रदान किया गया। पियूष, भूमिका को सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट के रूप में सम्मानित किया। इस दौरान सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य पितांबर लाल, पीएम श्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करसोग के प्रधानाचार्य यादेश गुप्ता, एसएमसी प्रधान यशपाल आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 16:34 IST
Mandi News: प्रेम, दीपिका का सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी का खिताब #Love #Deepika'sBestVolunteerAward #SubahSamachar
