UP: प्यार या फिर धोखा...प्रेमी ने इसलिए खुद को लगाई आग, लपटों में घिरते ही दौड़ा; खौफनाक वीडियो हुआ वायरल

आगरा के थाना हरीपर्वत स्थित घटिया आजम खां स्थित होटल किंग पार्क एवेन्यू में युवती के साथ ठहरे टेढ़ी बगिया निवासी चंद्रशेखर संदिग्ध हालात में जल गए थे। मामले में परिजन ने युवती पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि युवती काफी दिन से परेशान कर रही थी। चंद्रशेखर को ब्लैकमेल कर रही थी। होटल में ले जाकर जला दिया। मामले में पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करेगी। ये भी पढ़ें -UP:शबीना से तीसरा निकाहफिर दी ऐसी मौत, देखकर कांप गए लोग; इसलिए आठ साल की मासूम का भी कर दिया कत्ल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 10, 2025, 07:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: प्यार या फिर धोखा...प्रेमी ने इसलिए खुद को लगाई आग, लपटों में घिरते ही दौड़ा; खौफनाक वीडियो हुआ वायरल #CityStates #Agra #UttarPradesh #LoverSetHimselfOnFire #SetHimselfOnFire #Love #Girlfriend #Hotel #Room #YoungMan #Girl #Police #CrimeNews #SubahSamachar