शादी को लेकर हुआ था झगड़ा: खेत में प्रेमी ने फंदा लगाकर दी जान, पास बैठकर रोती मिली प्रेमिका; Video
यूपी के सहारनपुर स्थित कुरड़ीखेड़ा गांव के पास खेत में पेड़ पर फंदा लगाकर बारूगढ़ निवासी समरेज (20) ने आत्महत्या कर ली। सुबह जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो युवक के शव के पास बैठकर उसकी प्रेमिका रो रही थी। पुलिस की जांच में आया कि दोनों मिलने के लिए रात में घर से निकले थे। इसी दौरान उनके बीच शादी और पंचायत में मारपीट को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद युवक ने आत्महत्या कर ली। दोनों अलग-अलग वर्ग के हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 06, 2025, 23:14 IST
शादी को लेकर हुआ था झगड़ा: खेत में प्रेमी ने फंदा लगाकर दी जान, पास बैठकर रोती मिली प्रेमिका; Video #CityStates #Saharanpur #UpPolice #CrimeInUp #Suicide #SubahSamachar