Lovlina Borgohain: 'पेरिस 2024 में पदक जीतती, तो संन्यास ले लेती', ओलंपिक कांस्य विजेता लवलीना का बड़ा खुलासा
टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुकी भारत की स्टार मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह पेरिस ओलंपिक के बाद संन्यास लेने का विचार कर रही थीं। लेकिन वहां पदक चूकने के बाद उन्होंने अपना फैसला टाल दिया। असम की यह मुक्केबाज आगामी विश्व चैंपियनशिप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी करने के लिए तैयार है और उनका लक्ष्य ओलंपिक में दूसरा पदक जीतना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 13:47 IST
Lovlina Borgohain: 'पेरिस 2024 में पदक जीतती, तो संन्यास ले लेती', ओलंपिक कांस्य विजेता लवलीना का बड़ा खुलासा #Sports #International #LovlinaBorgohain #ParisOlympics #Boxing #Retirement #Assam #Women’sBoxing #OlympicMedal #WorldChampionship #IndiaSports #GuwahatiAcademy #SubahSamachar