Kotputli-Behror News: ट्रेलर में पीछे से जा घुसा एलपीजी टैंकर, केबिन में फंसा ड्राइवर, हाईवे पर लगा जाम

जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 पर शुक्रवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गांव दहमी फ्लाईओवर के पास एलपीजी से भरे एक टैंकर ने आगे चल रहे ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंकर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर केबिन में फंस गया। हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थम गई और लोगों में दहशत फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए बचाव कार्य शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही बहरोड़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से टैंकर ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला। टैंकर में एलपीजी भरी होने के चलते पुलिस ने एहतियातन आसपास मौजूद लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका को टाला जा सके। ये भी पढ़ें:Rajasthan News:निजी बस ऑपरेटरों का फूटा गुस्सा, 24 जनवरी को प्रदेशव्यापी हड़ताल हादसे में घायल टैंकर ड्राइवर की पहचान इंद्रजीत सिंह (40) निवासी जम्मू के रूप में हुई है। वह गुजरात के कांडला से करीब 20 टन एलपीजी लेकर हरियाणा के पानीपत जा रहा था। दुर्घटना में उसके बाएं पैर में फैक्चर हो गया। घायल ड्राइवर को 108 एंबुलेंस की मदद से बहरोड़ के विशंभर दयाल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑर्थो चिकित्सक उपलब्ध नहीं होने के कारण उसे अन्यत्र रैफर कर दिया गया। ड्राइवर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि आगे चल रहे ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे वह टैंकर को नियंत्रित नहीं कर सका और पीछे से टक्कर हो गई। थाने के एएसआई रामनिवास ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को क्रेन की सहायता से सुरक्षित स्थान पर खड़ा करवा दिया गया है और फिलहाल किसी प्रकार के गैस रिसाव की सूचना नहीं है। हादसे के चलते हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिन्हें बाद में पुलिस की मशक्कत के बाद धीरे-धीरे सुचारु कराया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2026, 15:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kotputli-Behror News: ट्रेलर में पीछे से जा घुसा एलपीजी टैंकर, केबिन में फंसा ड्राइवर, हाईवे पर लगा जाम #CityStates #Kotputli-behror #Rajasthan #Jaipur-delhiHighway #LpgTankerAccident #DriverTrappedInCabin #NationalHighwayNo.48 #BehrorPolice #DahmiFlyover #RoadAccident #SubahSamachar