Trump's Tariff: टैरिफ के जवाब में कोका-कोला-पीप्सी पर बैन; इस यूनिवर्सिटी ने उठाया कदम, स्वदेशी अपनाने की अपील

Coca-Cola, Pepsi Ban In LPU Campus: पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) ने कैंपस में कोका-कोला और पेप्सी पर बैन लगाया। संस्थापक अशोक कुमार मित्तल ने इसे अमेरिका के शुल्क बढ़ोतरी के खिलाफ 'स्वदेशी 2.0' की शुरुआत बताया और छात्रों से आत्मनिर्भरता अपनाने की अपील की। पंजाब स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) ने अपने कैंपस में अमेरिकी सॉफ्ट ड्रिंक्स, जिनमें कोका-कोला और पेप्सी शामिल हैं, पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। यह निर्णय एलपीयू के संस्थापक और चांसलर अशोक कुमार मित्तल ने अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर आयात शुल्क दोगुना कर 50% करने के बाद लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 19:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Trump's Tariff: टैरिफ के जवाब में कोका-कोला-पीप्सी पर बैन; इस यूनिवर्सिटी ने उठाया कदम, स्वदेशी अपनाने की अपील #Education #National #TrumpTariffs #LpuUniversity #TariffNews #SubahSamachar