LS polls: कांग्रेस ने आरक्षित सीटों के लिए नियुक्त किए 50 समन्वयक, गुजरात में 38 नेताओं को किया निलंबित
कांग्रेस पार्टी ने साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इस कड़ी में कांग्रेस ने शुक्रवार को विभिन्न राज्यों की आरक्षित सीटों के लिए 50 समन्वयक नियुक्त किए। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा कि पार्टी ने एससी और एसटी के लिए आरक्षित संसदीय सीटों के लिए नेतृत्व विकास मिशन संसद समन्वयकों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बयान के मुताबिक, जिन आरक्षित सीटों के लिए समन्वयक नियुक्त किए गए हैं, उनमें बिहार में समस्तीपुर और सासाराम; छत्तीसगढ़ में सरगुजा, रायगढ़ और कांकेर; गुजरात में कच्छ, दाहोद, अहमदाबाद पश्चिम और छोटा उदयपुर; हरियाणा में सिरसा; उत्तराखंड में अल्मोड़ा; हिमाचल प्रदेश में शिमला और पंजाब में होशियारपुर हैं। इसके अलावा कर्नाटक में रायचूर, बेल्लारी तथा चित्रदुर्ग और मध्य प्रदेश के मंडला, रतलाम तथा धार में भी समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। दोनों राज्यों में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। महाराष्ट्र में जिन आरक्षित सीटों के लिए नेतृत्व विकास मिशन संसद समन्वयक नियुक्त किए गए हैं उनमें शिरडी, गढ़चिरौली-चिमूर, लातूर और सोलापुर शामिल हैं। राजस्थान में गंगानगर, बीकानेर, भरतपुर, दौसा, उदयपुर और बांसवाड़ा के लिए समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। तेलंगाना में वंरगल सीट और त्रिपुरा पूर्व के लिए भी समन्वयक बनाए गए हैं। इन राज्यों में भी इस साल चुनाव होने हैं। गुजरात कांग्रेस ने 38 नेताओं को किया निलंबित वहीं, गुजरात कांग्रेस ने गत दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 38 पदाधिकारियों को छह साल के लिए निलंबित कर दिया है। पार्टी के एक नेता ने बताया कि गुजरात कांग्रेस की अनुशासनात्मक समिति की इस महीने दो बार बैठक हुई और अब तक 95 नेताओं के खिलाफ 71 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। आठ कार्यकर्ताओं को चेतावनी जारी उन्होंने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 38 नेताओं को निलंबित कर दिया गया है। अन्य के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, आठ कार्यकर्ताओं को चेतावनी जारी की गई। उन्होंने बताया कि निलंबत किए गए नेताओं में सुरेंद्रनगर जिला अध्यक्ष रायभाई राठौड़, नर्मदा जिला अध्यक्ष हरेंद्र वलांड और नांदोद के पूर्व विधायक पीडी वसावा शामिल हैं। गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सिर्फ 17 सीटें जीत पाई थी। वहीं, भाजपा ने कुल 182 में से रिकॉर्ड 156 सीटें जीती थीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 22:44 IST
LS polls: कांग्रेस ने आरक्षित सीटों के लिए नियुक्त किए 50 समन्वयक, गुजरात में 38 नेताओं को किया निलंबित #IndiaNews #National #NationalNews #LokSabhaElection2024 #NationalPolitics #SubahSamachar