लखनऊ: तीन मंजिला इमारत में देर रात लगी भीषण आग, दूसरी मंजिल में तीन बेटों संग फंसे रहे बुजुर्ग; ये रही वजह

चिनहट में मटियारी तिराहा स्थित तीन मंजिला इमारत के भूतल पर बनी परचून की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ ही पल में इसने बगल में मिठाई की दुकान और इमारत के दूसरे तल को चपेट में ले लिया। दूसरे तल पर मौजूद 85 वर्षीय बुजुर्ग तीन बेटों के साथ एक घंटे तक फंसे रहे। दमकल कर्मियों ने किसी तरह इन्हें निकाला। छह गाड़ियां दो घंटे में आग पर काबू पा सकीं। मटियारी तिराहे पर अवधेश अवस्थी की तीन मंजिला इमारत है। इसके भूतल पर उनकी अवस्थी किराना स्टोर नाम से दुकान है। दूसरे तल पर अवधेश के तीन बेटे और 85 वर्षीय पिता रहते हैं। सोमवार रात अवधेश दुकान बंद कर कहीं चले गए थे। रात करीब 10:45 बजे शॉर्ट सर्किट से धमाके के बाद दुकान से लपटें उठने लगीं। पड़ोसी अयोध्या प्रसाद यादव ने पास में रहने वाले अवधेश के कर्मचारियों को जानकारी दी। कर्मियों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। लोग खुद भी आग बुझाने के प्रयास करने लगे। इस बीच आग भड़क गई और लपटों ने दूसरे तल को भी चपेट में ले लिया। आग के साथ धुएं के कारण दूसरे तल पर सो रहे अवधेश के पिता और तीन बेटों की नींद टूट गई। कमरे से निकलने पर आग की लपटों को देख सभी घबरा गए। इस बीच एफएसओ गोमतीनगर सुशील यादव गाड़ियों और टीम के साथ मौके पर पहुंचे। धुएं के कारण दमकलकर्मियों को सांस लेने में समस्या होने लगी। वे ब्रीथिंग ऑपरेटर सेट पहनकर दूसरी मंजिल में दाखिल हुए और चारों को सुरक्षित निकाला। करीब एक बजे दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। एफएसओ ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 03:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लखनऊ: तीन मंजिला इमारत में देर रात लगी भीषण आग, दूसरी मंजिल में तीन बेटों संग फंसे रहे बुजुर्ग; ये रही वजह #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #FireInLucknow #ShopCaughtFireDueToShortCircuit #FireInChinhat #SubahSamachar